
केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में निशुल्क होगा नार्मल व आपरेशन से प्रसव,केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने जननी सुरक्षा योजना का फीता काटकर किया शुभारम्भ
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद के जिला मुख्यालय स्थित केएमसी मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में बुधवार से निशुल्क जननी सुरक्षा योजना की शुरुआत की गई। जिसका शुभारंभ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं को जननी सुरक्षा कार्ड भी वितरित किया। बीते वर्ष ही इस हॉस्पिटल का उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिग्रहण कर पीपीई मॉडल पर मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी थी। इस योजना के शुभारंभ से गर्भवती महिलाओं की नॉर्मल डिलेवरी व ऑपरेशन, बच्चेदानी में गांठ का ऑपरेशन, गर्भकाल में समस्त विकारों का उपचार, स्तन गांठ का ऑपरेशन, बांझपन का उपचार व नसबंदी सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध होंगी। योजना के शुभारंभ के मौके पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने मीडिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 में जब सरकार का गठन हुआ तभी से प्रधानमंत्री ने महिलाओं के स्वास्थ्य सहित समाज के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का संकल्प लिया था। प्रधानमंत्री जननी योजना पूरे देश में लागू है। अस्पताल में योजना के लागू होने से जो लोग सरकारी अस्पतालों में ना जाकर प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज कराते थे उन्हें इस अस्पताल में बेहतर एवं निशुल्क इलाज मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- जिले में संतान सुख की नई उम्मीद, इस हॉस्पिटल में शुरू हुई IVF और IUI सेवाएं